मांगों को ले अभिकर्ताओं ने दिया धरना

एलआइसी की गलत नीति से थे आक्रोशित फोटो संख्या : 08परिचय. कार्यालय में धरना देते अभिकर्तादरभंगा. लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को लहेरियासराय स्थित एलआइसी कार्यालय के समक्ष अभिकर्ता विश्राम दिवस मनाया गया. एसोसिएशन के शाखा सचिव राज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया गया. इसमें भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 7:02 PM

एलआइसी की गलत नीति से थे आक्रोशित फोटो संख्या : 08परिचय. कार्यालय में धरना देते अभिकर्तादरभंगा. लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को लहेरियासराय स्थित एलआइसी कार्यालय के समक्ष अभिकर्ता विश्राम दिवस मनाया गया. एसोसिएशन के शाखा सचिव राज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया गया. इसमें भारत सरकार, आइआरडीए एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के गलत नीति के कारण हो रही कठिनाई सहित आदि मांगें प्रमुख हैं. अभिकर्ताओं ने जमकर शाखा प्रबंधक के विरुद्ध नारेबाजी किया. एसोसिएशन के वक्ताओं ने अपने संबोधन में बीमा अधिनियम 1983 में संशोधन करने, अभिकर्ताओं के सी 44 हेरीडीटी कमीशन को समाप्त करने एवं बीमा धारकों के टीडीएस कटौती और सर्विस टैक्स जोड़ने आदि मांगों को रखा. साथ ही मांग नहीं माने जाने पर पुन: 28 फरवरी को कार्यालय में कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. मौके पर प्रमोद कुमार झा, राज कुमार मिश्र, अनिल कुमार ठाकुर, अनिल कुमार झा, दिनेश कांत ठाकुर आदि अभिकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखा.

Next Article

Exit mobile version