छात्रों का शिक्षण अभ्यास संपन्न
फोटो- 11परिचय- शिक्षकों को सम्मानित करते अतिथिदरभंगा . डॉ जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बीएड कोर्स सत्र 2014-15 के छात्रांे का शिक्षण अभ्यास प्लस टू शफी मुसलिम हाई स्कूल में नवंबर 2014 से चल रहा था, शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इस अवसर पर प्रशिक्षु शिक्षक के द्वारा रंगारंग समापन समारोह का भव्य […]
फोटो- 11परिचय- शिक्षकों को सम्मानित करते अतिथिदरभंगा . डॉ जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बीएड कोर्स सत्र 2014-15 के छात्रांे का शिक्षण अभ्यास प्लस टू शफी मुसलिम हाई स्कूल में नवंबर 2014 से चल रहा था, शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इस अवसर पर प्रशिक्षु शिक्षक के द्वारा रंगारंग समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता अलकमा सल्फी ने की. समारोह में विभिन्न कार्यक्रमोें का प्रदर्शन किया गया. साथ ही निबंध प्रतियोगिता में विद्यालय के बहुत से छात्र सफल रहे. इस अवसर पर आइ अहमद, डॉ जफ ी, डा. जाफिर, वली मोहम्मद, फिरोज अकरम, डा. कल्याणी एवं राकेश सहित अन्य मौजूद थे.