मारवाड़ी सम्मेलन का आज होगा चुनाव

दरभ्ंागा. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव रविवार को शक्तिधाम मंदिर परिसर स्थित गुल्लोबाड़ा में होगा. इसमें दरभंगा प्रमंडल के अंतर्गत आनेवाली 22 शाखाओं के सभी संरक्षक सदस्य, आजीवन सदस्य, शाखा अध्यक्ष एवं शाखा मंत्री इस चुनाव में भाग लेंगे. मतदान को सफल बनाने के लिए चुनाव प्रभारी के रूप में नीरज कुमार खेडि़या एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 8:02 PM

दरभ्ंागा. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव रविवार को शक्तिधाम मंदिर परिसर स्थित गुल्लोबाड़ा में होगा. इसमें दरभंगा प्रमंडल के अंतर्गत आनेवाली 22 शाखाओं के सभी संरक्षक सदस्य, आजीवन सदस्य, शाखा अध्यक्ष एवं शाखा मंत्री इस चुनाव में भाग लेंगे. मतदान को सफल बनाने के लिए चुनाव प्रभारी के रूप में नीरज कुमार खेडि़या एवं सहयोगी के रूप में आतम प्रकाश सर्राफ को प्रांत स्तर से प्रभार दिया गया है. शाखा मंत्री आतम प्रकाश, मीडिया सह प्रभारी जीवछ कानोडिया, चुनाव प्रभारी नीरज कुमार खेडि़या ने बताया कि मतदान के बाद मतपेटी को पटना कार्यालय भेजा जायेगा, जिसकी गणना नौवें चरण की मतदान 21 फरवरी को संपन्न होने के बाद 22 फरवरी को की जायेगी. इसमें सत्र 2015-17 के लिए प्रादेशिक अध्यक्ष की घोषणा होगी. इस चुनाव में पटना निवासी निर्मल कुमार झुनझुनवाला एवं मुजफ्फरपुर निवासी शिवहरि अग्रवाल अध्यक्ष पद के दौर में हैं. मतदान की सफलता को लेकर प्रचार प्रसार में प्रादेशिक अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष सह दरभ्ंागा शाखा के अध्यक्ष बद्री प्रसाद महनसरिया, शाखा उपाध्यक्ष सत्यनारायण भरतिया, पूर्व अध्यक्ष नंद किशोर बोहरा, शाखा सह मंत्री लक्ष्मण पंसारी, राकेश केजरीवाल एवं दीनदयाल ढांढनिया जुटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version