बिठौली की टीम तीन विकेट से पराजित

/रफोटो : फारवार्डेड परिचय: पुरस्कार वितरण करते अतिथिबहेड़ी . बीसीसी टूर्नामेंट के तहत बिठौली में खेले गये क्रिकेट के फाइनल मैच में शनिवार को बहेड़ा की टीम ने बिठौली को तीन विकेट से हरा दिया. पहले खेलते हुए बिठौली की टीम निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट पर 92 रन बना कर ढेर हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 9:02 PM

/रफोटो : फारवार्डेड परिचय: पुरस्कार वितरण करते अतिथिबहेड़ी . बीसीसी टूर्नामेंट के तहत बिठौली में खेले गये क्रिकेट के फाइनल मैच में शनिवार को बहेड़ा की टीम ने बिठौली को तीन विकेट से हरा दिया. पहले खेलते हुए बिठौली की टीम निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट पर 92 रन बना कर ढेर हो गयी. जवाब में बहेड़ा की टीम सात विकेट खो कर जीत के लिए जरुरी रन बना लिये. विजेता टीम के कप्तान मनीष को टूर्नामेंट के संचालक संतोष राय की अध्यक्षता में भारती इनफोरमेटिक्स के संचालक संजय कुमार ने एलसीडी प्रदान किया. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी मनीष को ही मिला. जबकि मैन ऑफ द मैच उन्हीं के टीम के टोनी रहे. टूर्नामेंट के समापन में संजय कुमार ने वेलेंटाइन डे पर खेले गये इस फाइनल मुकाबले को आपसी भाईचारे एवं प्रेम का प्रतीक बताया. मौके पर जदयू नेता सुनील राय, रामविनोद राय,दिलीप राय, मो. असगर,जटाशंकर राय आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version