खाना पकाने के दौरान घर में लगी आग
बहेड़ी . बघौल गांव में 13 फरवरी की रात मो. प्रमीला देवी का सब कुछ जल कर राख हो गया. खाना पकाने के दौरान लगी आग में उसकी दो भैंस भी झुलस गयी. घर एवं मवेशी बथान के साथ साथ रहने में रखे अनाज,बर्तन, कपड़ा आदि भी जल कर राख हो गया. गांव वालों ने […]
बहेड़ी . बघौल गांव में 13 फरवरी की रात मो. प्रमीला देवी का सब कुछ जल कर राख हो गया. खाना पकाने के दौरान लगी आग में उसकी दो भैंस भी झुलस गयी. घर एवं मवेशी बथान के साथ साथ रहने में रखे अनाज,बर्तन, कपड़ा आदि भी जल कर राख हो गया. गांव वालों ने रात 9 बजे लगी आग पर काबू पा लिया. सूचना मिलने पर सीआई अशोक यादव ने शनिवार को घटना स्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि वे अपनी रिपोर्ट आज ही सीओ को सौप देंगे. राहत कोड के अनुसार पीडि़त परिवार को समुचित सहायता दी जायेगी.