कलश यात्रा के साथ अष्टयाम यज्ञ का हुआ समापन
/रफोटो फारवार्डेड ::::::::::अलीनगर . ओपी क्षेत्र के कटहा गांव में गत 13 फरवरी से आयोजित अष्टयाम यज्ञ का समापन शनिवार को कलश यात्रा निकालकर किया गया. कलश यात्रा मंे 101 कन्याओं ने भाग लिया. जिसका नेतृत्व नरेश यादव, सुनील यादव, रामउदगार यादव, अरूण यादव, उपेन्द्र राम,बेचन राम, लाल यादव एवं पूर्व मुखिया कुलदीप यादव आदि […]
/रफोटो फारवार्डेड ::::::::::अलीनगर . ओपी क्षेत्र के कटहा गांव में गत 13 फरवरी से आयोजित अष्टयाम यज्ञ का समापन शनिवार को कलश यात्रा निकालकर किया गया. कलश यात्रा मंे 101 कन्याओं ने भाग लिया. जिसका नेतृत्व नरेश यादव, सुनील यादव, रामउदगार यादव, अरूण यादव, उपेन्द्र राम,बेचन राम, लाल यादव एवं पूर्व मुखिया कुलदीप यादव आदि कर रहे थे. कटहा गांव से डीजे के साथ नवयुवकों की मंडली एवं शोभा यात्रा दिन के करीब ढाई बजे निकली जो कमला नदी के बलैता घाट पर पहुंचकर विसर्जन के साथ सम्पन्न हुई. इस यात्रा के साथ ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार सदल बल मुस्तैद थे. युवा मंडली ने हरा और गुलाबी रंगों के गुलाल की बरसात कर होली पर्व के आगमन का एहसास करवाने में कोई कसर नही छोड़ना चाह रहे थे.