केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद के शपथ से आप में हर्ष का माहौल

दरभंगा. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद का शपथ लेते ही जिला में खुशी का माहौल रहा. पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. बलभद्रपुर स्थित डॉ एनपी मिश्रा चौक पर प्रो महेश मोहन की अध्यक्षता में हुई पार्टी की बैठक में दिल्ली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 9:02 PM

दरभंगा. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद का शपथ लेते ही जिला में खुशी का माहौल रहा. पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. बलभद्रपुर स्थित डॉ एनपी मिश्रा चौक पर प्रो महेश मोहन की अध्यक्षता में हुई पार्टी की बैठक में दिल्ली के माहौल को बिहार में भी बनाने का संकल्प लिया. पार्टी सचिव अजीत कुमार मिश्र का कहना था कि प्रदेश में विपरीत ध्रुव वाले राजनैतिक दल महागंठबंधन का सत्ता हासिल करने का अनैतिक प्रयास को आप विफल करेगा. इस अवसर पर आलोक कुमार झा टिंकु, डॉ रमण, राजेश कुमार पप्पू, केके यादव सुमन, एसपी तिवारी, गुड्डू खां, श्याम किशोर झा, निखिल झा, शोभा शुक्ला आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version