लोक अदालत में 370 मामलों का हुआ निष्पादन
/रफोटो परिचय :- बेनीपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करते न्यायिक अधिकारी व अन्य बेनीपुर. स्थानीय व्यवहार न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधाकर सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न बैंकों से जुड़े 370 ऋण धारियों के मामले का निष्पादन किया गया. इसके तहत […]
/रफोटो परिचय :- बेनीपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करते न्यायिक अधिकारी व अन्य बेनीपुर. स्थानीय व्यवहार न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधाकर सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न बैंकों से जुड़े 370 ऋण धारियों के मामले का निष्पादन किया गया. इसके तहत एक करोड़ 31 लाख 38 हजार 380 रुपये का समझौता हुआ तथा तत्काल 35 लाख 91 हजार 456 रुपये की वसूली हुई. इसके लिए दो बैंचों की स्थापना की गयी था जिसके एसडीजेएम मो़ ग्यासूउद्दीन तथा प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी बिरौल अजय कुमार को पीठासीन अधिकारी बनाया गया था. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि बैंक से संबंधित मामलों के निष्पादन लोक अदालत में बैंक के अधिकारी एवं ऋण धारियों के बीच आपसी समझौते के तहत ऋण सूद की माफी करते हुए वादों की निबटारा करने की प्रावधान की गयी है. इस दौरान एसबीआई के आरबीओ दरभंगा के मुख्य प्रबंधक बीएन पांडा, मुख्य प्रबंधक शंकर सहनी, बेनीपुर बिरौल एसडीओ अरविंद कुमार, शैलेंद्र भारती, डीएसपी अंजनी कुमार, डीसीएलआर मो़ अतहर, इन्द्रबीर कुमार, नप के कार्यपालक अधिकारी अब्दुल हामिद, बैंक के अधिवक्ता अशफाक अहमद, के अलावा बैंक अधिकारी ओम प्रकाश, संतोष कुमार, अरविंद कुमार, विरेन्द्र कुमार, बीडी राउत, आरपी पासवान, मो़ साजिद, बेनीपुर अधिवक्ता संघ के रामचन्द्र यादव, आदि मौजूद थे.