जुआरियों के सामने बेबस पुलिस
दरभंगा . शहर के नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर खुलेआम जुआरियों का जमघट लगता है जिसे रोकने में पुलिस बेबस नजर आ रही है. खुलेआम हो रही जुआ मुहल्लेवासियों के लिए परेशानियों का सबब बनती जा रही है. जुआरियों की हिम्मत देखे तो मानों उन्हें पुलिस का भय ही नहीं. कहीं भी रास्ते […]
दरभंगा . शहर के नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर खुलेआम जुआरियों का जमघट लगता है जिसे रोकने में पुलिस बेबस नजर आ रही है. खुलेआम हो रही जुआ मुहल्लेवासियों के लिए परेशानियों का सबब बनती जा रही है. जुआरियों की हिम्मत देखे तो मानों उन्हें पुलिस का भय ही नहीं. कहीं भी रास्ते किनारे तौलिया बिछाकर शुरु हो जाते हैं. इतना ही नहीं जुआ के साथ साथ शराब का भी दौर खुलेआम चलता है जिसके कारण सड़क पर आनेजानेवालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. विशेषकर छिंटाक शी का शिकार महिलाओं की हालत और भी बेबस नजर आती है. थाना परिसर के अगल बगल स्थित चाय नाश्ते के दुकानों पर भी उनलोगों का जमावड़ा लगता रहता है. पुलिस की उदासीनता का आलम यह है कि दिनोदिन ऐसे असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. आये दिन शराब की दुकानों पर मारपीट की घटनाएं आम हो गयी है. पुलिस की निष्क्रियता के कारण इन दिनों थाना क्षेत्र में लॉटरी का अवैध धंधा भी खुलेआम फल फूल रहा है. लोगों की माने तो जबसे एसएसपी मनु महाराज छुट्टी पर गये हैं ऐसे तत्वों की सक्रियता कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी है. ऐसे में लगता है कि एसएसपी के वापस आने पर ही थाना क्षेत्र के लोगों को ऐसे तत्वों से निजात मिल सकती है.