टीइटी शिक्षक संघ ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस
फोटो संख्या- 16परिचय- प्रदर्शन करते टीइटी शिक्षक संघदरभंगा. टीइटी व एसटीइटी शिक्षक संघ ने रविवार को वेतनमान की मांग को लेकर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. आगामी 17 फरवरी को राज्यव्यापी आंदोलन को सफल बनाने की शिक्षक संघ ने अपील की. जुलूस में शामिल शिक्षक वेतनमान से कम पर कोई समझौता नहीं होने की बात कर रहे […]
फोटो संख्या- 16परिचय- प्रदर्शन करते टीइटी शिक्षक संघदरभंगा. टीइटी व एसटीइटी शिक्षक संघ ने रविवार को वेतनमान की मांग को लेकर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. आगामी 17 फरवरी को राज्यव्यापी आंदोलन को सफल बनाने की शिक्षक संघ ने अपील की. जुलूस में शामिल शिक्षक वेतनमान से कम पर कोई समझौता नहीं होने की बात कर रहे थे. शिक्षक नेताओं का कहना था कि शिक्षक एकजुट रहे तो सरकार से मांग मनवाना मुश्किल नहीं होगा. शिक्षक बड़ी संख्या में आंदोलन में शामिल होने के नारे लगाते जा रहे थे. जुलूस का नेतृत्व अभिषेक कुमार भगत कर रहे थे.