बजरंगी शरण होंगे सिया पिया निवास के महंत

कमतौल . प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल में शुमार अहिल्यास्थान परिसर स्थित सिया-पिया निवास के अगले महंत अंजनी कुमार ठाकुर उर्फ बजरंगी शरण होंगे़ इस आशय की घोषणा रविवार को महंत रामचंद्र शरण रामायणी ने किया़ महंत द्वारा बुलाये गये ग्रामीणों की बैठक में ढलती उम्र और अस्वस्थता का हवाला देते हुए नए सिरे से महंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 9:03 PM

कमतौल . प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल में शुमार अहिल्यास्थान परिसर स्थित सिया-पिया निवास के अगले महंत अंजनी कुमार ठाकुर उर्फ बजरंगी शरण होंगे़ इस आशय की घोषणा रविवार को महंत रामचंद्र शरण रामायणी ने किया़ महंत द्वारा बुलाये गये ग्रामीणों की बैठक में ढलती उम्र और अस्वस्थता का हवाला देते हुए नए सिरे से महंत का चुनाव किये जाने का प्रस्ताव रखा़ इसके बाद ग्रामीण जानकी रमण ठाकुर, अशोक कुमार ठाकुर ने अगले महंत के रूप में बजरंगी शरण के नाम का प्रस्ताव दिया़ जिसे उपस्थित लोगों ने ध्वनिमत से पारित करते हुए अंतिम मुहर लगा दी.बताया गया की एक पखवारे के भीतर विधिवत नए महंत की ताजपोशी की जायेगी़ इस अवसर पर वैदिक विद्वानों के निर्देशन में ताजपोशी की रस्म के साथ भंडारा का आयोजन किया जायेगा़इनबॉक्स में :::::::::::::मंदिर परिसर का होगा जीर्णोद्धारकमतौल. सिया पिया निवास के नए महंत अंजनी कुमार ठाकुर उर्फ बजरंगी शरण ने पूछे जाने पर बताया की बहुत जल्द ही मंदिर परिसर को नए रूप से सुसज्जित करने की दिशा में कामकाज शुरू किया जायेगा़ परिसर के बीचो बीच बेतरतीब और पुराने ढंग से बने छोटे-छोटे मंदिरों को एक तरफ से व्यवस्थित किया जायेगा़ शौचालय और पीने के पानी के लिए अलग-अलग चापाकल लगवाये जायेंगे़ यहां आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के साथ ही महंत एवं साधुओं के रहने के लिए आम लोगों के सहयोग से भवन निर्माण कराया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version