गुमनाम व्यक्ति ने विधायक पर लगाये गंभीर आरोप!

दरभंगा. एक गुमनाम व्यक्ति ने डीजीपी को पत्र भेजकर हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी के विरुद्ध कई गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. पांच पेज के शिकायत पत्र में विधायक के खिलाफ कई आपत्ति जनक बातें भी कही गयी है. डीजीपी कार्यालय से भेजे गये शिकायत पत्र के आधार पर नगर थाना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 9:03 PM

दरभंगा. एक गुमनाम व्यक्ति ने डीजीपी को पत्र भेजकर हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी के विरुद्ध कई गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. पांच पेज के शिकायत पत्र में विधायक के खिलाफ कई आपत्ति जनक बातें भी कही गयी है. डीजीपी कार्यालय से भेजे गये शिकायत पत्र के आधार पर नगर थाना की पुलिस ने विधायक के पास जाकर शिकायत पत्र को दिखाया. साथ ही इस मसले पर पूछताछ भी की. विधायक श्री गामी ने इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि शरारती तत्वों केे द्वारा इस तरह की शिकायतें की गयी है. बगैर नाम का आवेदन भेजा गया है. उन्होंने कहा कि वे कैसे हैं इसे दरभंगा जिले के लोग भली भांति जानते हैं. नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह का कोई शिकायत पत्र नहीं मिला है. बता दे कि शिकायत पत्र में कहा गया है कि बोधगया बम ब्लास्ट में विधायक श्री गामी साजिशकर्ता रहे हैं. इनके भाई का माओवादियों से सांठगांठ है. जिले में चापाकल में जहर मिलाने की घटना के पीछे भी इन्हीं का हाथ रहा है. दबंग जाति से आते हैं इसलिए इनके डर से कोई बोलना नहीं चाहता है. इसी तरह के अन्य आरोप शिकायत पत्र में लगाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version