जिले में 321 स्थलों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को है. जिला सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 11:27 PM

दरभंगा. इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को है. जिला सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील है. इसलिए इस पर्व पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यक है. जिला दंडाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने संयुक्त आदेश जारी कर कहा है कि शांति व्यवस्था बनाये रखने काे लेकर 321 स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल, लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. समाहरणालय परिसर में 26 से 27 अगस्त तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा, जिसकी दूरभाष संख्या 06272-240600 है. एडीएम नीरज कुमार दास सदर अनुमंडल के, एडीएम कुमार प्रशांत बेनीपुर अनुमंडल तथा एडीएम अनिल कुमार बिरौल अनुमंडल के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे. त्योहार के अवसर पर सभी तरह का अवकाश अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सभी थानाध्यक्ष से कहा गया है कि विधि व्यवस्था में चौकीदार-दफादार को भी लगावें. सभी थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार रखने को कहा है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना पर उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version