सड़क हादसे में पंसस जख्मी
सदर. शीशो पश्चिमी के पंचायत समिति सदस्य शमशे आलम खां सोमवार को सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गये. वे अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर सदर प्रखंड कार्यालय जा रहे थे. इसी बीच शिवधारा गेहूंमी सड़क पर किसी राजगीर को बचाने में असंतुलित होकर काफी दूरी पर जा गिरे. उन्हेें काफी चोटें […]
सदर. शीशो पश्चिमी के पंचायत समिति सदस्य शमशे आलम खां सोमवार को सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गये. वे अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर सदर प्रखंड कार्यालय जा रहे थे. इसी बीच शिवधारा गेहूंमी सड़क पर किसी राजगीर को बचाने में असंतुलित होकर काफी दूरी पर जा गिरे. उन्हेें काफी चोटें आयी. परिजनों से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर ले आये.