बाल गृह में वार्षिकोत्सव

फोटो संख्या- 27परिचय- बालगृह में कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिप अध्यक्ष भोला सहनी व अन्य दरभंगा . बाल गृह में रहने वाले बच्चों को स्नेह-प्रेम से ही सही उसे भविष्योन्मुख किया जा सकता है. इस परिसर में रहकर बच्चे यदि सार्थक जीवन की ओर बढ़ेंगे तो उसमें उतरोत्तर विकास होगा. जिला परिषद अध्यक्ष सह बाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 8:03 PM

फोटो संख्या- 27परिचय- बालगृह में कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिप अध्यक्ष भोला सहनी व अन्य दरभंगा . बाल गृह में रहने वाले बच्चों को स्नेह-प्रेम से ही सही उसे भविष्योन्मुख किया जा सकता है. इस परिसर में रहकर बच्चे यदि सार्थक जीवन की ओर बढ़ेंगे तो उसमें उतरोत्तर विकास होगा. जिला परिषद अध्यक्ष सह बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष भोला सहनी ने सोमवार को बाल गृह में उक्त बातें कही. इससे पूर्व जिप अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया. बाल गृह संचालिका प्रज्ञा भारती ने बाल गृह के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए आमजनों से अपील की कि वैसे बच्चे जिन्हें संरक्षण की आवश्यकता है, उन्हें बालगृह तक पहुंचावें. बाल गृह के अधीक्षक दीपक सिंह ने बताया कि एक वर्ष में 118 बच्चे यहां आये. इनमें 96 बच्चों को माता-पिता के हवाले कर दिया गया. अविकसित 22 में से 12 बच्चों के घर का भी पता लगा उन्हें पहुंचाया गया है. इस मौके पर बाल सुधार गृह के अधीक्षक अजय कुमार, चाइल्ड लाइन के सच्चिदानंद झा, पंकज चौधरी, जगन्नाथ प्रसाद, जयमाला कुमारी आदि उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version