सहजानंद सरस्वती जन्मोत्सव में आयेंगे मंत्री गिरिराज

दरभंगा. ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में आगामी 18 फरवरी को स्वामी सहजानंद सरस्वती जन्मोत्सव पर समारोह का आयोजन होगा. इसको लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. हराही तालाब के पश्चिमी किनारे अवस्थित बहुद्देश्यीय भवन में कार्यक्रम होगा. यह सूचना देते हुए संस्था के सचिव संजीत कुमार ठाकुर ने कहा कि इसका उद्घाटन केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 9:03 PM

दरभंगा. ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में आगामी 18 फरवरी को स्वामी सहजानंद सरस्वती जन्मोत्सव पर समारोह का आयोजन होगा. इसको लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. हराही तालाब के पश्चिमी किनारे अवस्थित बहुद्देश्यीय भवन में कार्यक्रम होगा. यह सूचना देते हुए संस्था के सचिव संजीत कुमार ठाकुर ने कहा कि इसका उद्घाटन केंद्र सरकार में लघु सूक्ष्म उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे. साथ ही इसमें प्रदेश सहित अन्य भागों से अतिथि शिरकत करेंगे. वहीं इसमें पूर्व डीजीपी अभयानंद भी इसमें मौजूद रहेंगे. कई जनप्रतिनिधियों के साथ बॉलीबुड की अभिनेत्री नीतू सिंह के पहुंचने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version