आम का मंजर देख किसान गदगद
फोटो फारवाडेडबहेड़ी . फलों के राजा आम के पेड़ों में मंजर देख किसान बाग-बाग हो उठे हैं. पिछले साल अधिकतर पेड़ों में मंजर नहीं निकलने से आम के लाले पड़ गये थे, लेकिन अभी इक्के दुक्के पेड़ों में ही सही मंजर देख कर बागवानों का मन गदगद हो रहा है. पघारी के किसान सुशील चौधरी […]
फोटो फारवाडेडबहेड़ी . फलों के राजा आम के पेड़ों में मंजर देख किसान बाग-बाग हो उठे हैं. पिछले साल अधिकतर पेड़ों में मंजर नहीं निकलने से आम के लाले पड़ गये थे, लेकिन अभी इक्के दुक्के पेड़ों में ही सही मंजर देख कर बागवानों का मन गदगद हो रहा है. पघारी के किसान सुशील चौधरी के अनुसार मौसम परिवर्तन की मार का असर आम, कटहल एवं लीची पर भी पड़ा है. वायुमंडल में कार्वण उर्त्सजन की वजह से एक साल मंजर एवं मोची इन पेड़ों में आता है तो दूसरे साल इसके लाले पड़ जाते हैं.