शिवरात्रि कंपाइल::::::::::::::

घनश्यामपुर. बाबा भोलेनाथ मंदिर पुनहद,अहिराईन, हरद्घार,तुमौल, परड़ी, पाली, घनश्यामपुर सहित विभिन्न शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. श्रद्धालु भोलेनाथ व पार्वती के रूप बनाकर गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते मंदिर पहंुचे व पूजा-अर्चना की. वहीं पुनहद पंचायत अंतर्गत सिद्घविद्या पीठ गलमा के प्रांगण स्थित शिवलिंग महादेव मंदिर पर शतचंडी महायज्ञ एवं रूद्राभिषेक के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 8:03 PM

घनश्यामपुर. बाबा भोलेनाथ मंदिर पुनहद,अहिराईन, हरद्घार,तुमौल, परड़ी, पाली, घनश्यामपुर सहित विभिन्न शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. श्रद्धालु भोलेनाथ व पार्वती के रूप बनाकर गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते मंदिर पहंुचे व पूजा-अर्चना की. वहीं पुनहद पंचायत अंतर्गत सिद्घविद्या पीठ गलमा के प्रांगण स्थित शिवलिंग महादेव मंदिर पर शतचंडी महायज्ञ एवं रूद्राभिषेक के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विद्यापीठ के संस्थापक जीवेश्वर मिश्र व सहयोगी लक्ष्मी सिहं, तापेश्वर सिंह, लालबौआ,दयाकान्त झा एवं समस्त ग्रामीणांे के सहयोग से किया गया.

Next Article

Exit mobile version