शिवरात्रि कंपाइल…..
केवटी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के मझिगामा गांव में शिवरात्रि श्रावणी सोमवारी समिति के तत्वावधान में 51 कुंवारी कन्याओं का कलश शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा गांव के शिव मंदिर से प्रारंभ होकर शीशो, हरपुर, त्रिमुहान घाट पहुंचकर जल ग्रहण कर पुन: बिरने, छोटी लाधा, कर्पूरी चौक होते हुए पूजा स्थल पर मंदिर में जलाभिषेक […]
केवटी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के मझिगामा गांव में शिवरात्रि श्रावणी सोमवारी समिति के तत्वावधान में 51 कुंवारी कन्याओं का कलश शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा गांव के शिव मंदिर से प्रारंभ होकर शीशो, हरपुर, त्रिमुहान घाट पहुंचकर जल ग्रहण कर पुन: बिरने, छोटी लाधा, कर्पूरी चौक होते हुए पूजा स्थल पर मंदिर में जलाभिषेक किया. समिति के सचिव उदय शंकर सिंह ने बताया कि बुधवार को मंदिर परिसर में साधु-संतों, श्रद्धालुओं का महाभंडारा संग प्रसाद वितरण संपन्न होगा.