इंस्पेक्टर ने किया मुआयना
केवटी. थाना क्षेत्र के दडि़मा गांव में गणपति झा के घर हुई चोरी का उद्भेदन करने में केवटी पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी. अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद उनका दस्ताना घटना स्थल पर ही छूट गया था. स्थानीय पुलिस खोजी कुता की टीम बुलाकर घटना स्थल पर ले गयी. खोजी कुता […]
केवटी. थाना क्षेत्र के दडि़मा गांव में गणपति झा के घर हुई चोरी का उद्भेदन करने में केवटी पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी. अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद उनका दस्ताना घटना स्थल पर ही छूट गया था. स्थानीय पुलिस खोजी कुता की टीम बुलाकर घटना स्थल पर ले गयी. खोजी कुता भी घटना स्थल से चल कर एनएच 105 के दडि़मा चौक पर आ कर रूक गया. कमतौल पुलिस निरीक्षक रमेश दूबे ने मंगलवार को घटना स्थल पर पहंुच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया.