गुमनाम पत्र पर जिला भाजपा गंभीर, उच्चस्तरीय जांच की मांग
दोषी पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी दरभंगा. बेनाम आवेदन पर प्रधान सचिव के कार्यालय से जारी पत्र व पुलिस महानिदेशक की अनुशंसा पर सवालिया निशान लगाते हुए जिला भाजपा ने हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी पर लगाये गये कथित आरोपों की जांच उच्चस्थ एजेंसी से कराने की मांग की है. भाजपाइयों ने […]
दोषी पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी दरभंगा. बेनाम आवेदन पर प्रधान सचिव के कार्यालय से जारी पत्र व पुलिस महानिदेशक की अनुशंसा पर सवालिया निशान लगाते हुए जिला भाजपा ने हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी पर लगाये गये कथित आरोपों की जांच उच्चस्थ एजेंसी से कराने की मांग की है. भाजपाइयों ने चेतावनी दी है कि इसकी जांच कराकर दोषियों पर यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गयी तो अपने जनप्रतिनिधि के सम्मान की रक्षा के लिए कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. जिलाध्यक्ष हरि सहनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में कृष्ण भगवान झा, रामचंद्र प्रसाद, सुजीत मल्लिक, पंकज मिश्र, प्रो आइसी वर्मा, अंजनी सहनी, मीना देवी, शिवजी प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रो ठाकुर भूपेंद्र सिंह गुड्डू ने कहा है कि गुमनाम प्रेषक के पत्र पर एक विधायक पर लगाये गये आरोप पर सरकार के उच्चस्थ अधिकारियों का रवैया उनकी कार्यशैली को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि विधायक की छवि को धूमिल करने की मंशा से यह कुत्सित प्रयास किया गया है, जिसे जांच से बेनकाब करना जरूरी है. दूसरी ओर भाजपा वाणिज्य परिषद के भरत चौरसिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी निंदा करते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की गयी. बैठक मे ंपशुपाति नाथ मिश्र, रमाशंकर ठाकुर, मोहन भगत, रामशीष भगत, साधु साह, नरेश सहनी, सीताराम मंडल भी थे.