पर्चाधारियों को दखल-कब्जा का आंदोलन दो से

दरभंगा. भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को भाजपा की ओर से धकेलने का राजनीतिक अपराध किया है और इसकी कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि दलितों का जनसंहार करने वाली पार्टी के साथ मांझी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 10:03 PM

दरभंगा. भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को भाजपा की ओर से धकेलने का राजनीतिक अपराध किया है और इसकी कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि दलितों का जनसंहार करने वाली पार्टी के साथ मांझी का किसी तरह का अवसरवादी गठजोड़ दलित दावेदारी के राजनीति इतिहास को कमजोर करेगा और इसकी मुखालफत वाम लोकतांत्रिक शक्तिों को एकजुट हो करके करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में भूमिहीनों-गरीबों से संबंधित घोषणाओं को लगू करवाने के लिए 2-3 मार्च को पूरे राज्य में अंचलों पर भाकपा माले और खेमस का संयुक्त प्रदर्शन होगा. और इन मुद्दों से भागने वाली राजनीतिक पार्टियों से बिहार के गरीब और मजदूर दिल्ली की भांति बदला लेंगे. इस मौके पर बोलते हुए माले के वरिष्ठ नेता आरके सहनी ने कहा कि पूरे जिला में, पंचायतों में गरीब हितैषी योजनाओं में मचायी जा रही लूट के खिलाफ भी अभियान को तेज किया जायेगा. भाकपा माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि दरभंगा जिला में खेमस सदस्यता अभियान जोर-शोर से चल रहा है और अभी तक 50 हजार सदस्य बनाये गये हैं. कार्यकर्ता सम्मेलन को कर्नल लक्ष्मेश्वर मिश्र, लक्ष्मी पासवान, अशोक पासवान, नंद लाल ठाकुर, अभिषेक कुमार, मो सदीक भारती, जंगी यादव, मो जमालुद्दीन, ललन पासवान, शिवन यादव, आदि ने संबोधित किया. सम्मेलनमें आंदोलनरत आइसा के छात्रों पर हुए हमले की निंदा की गयी.

Next Article

Exit mobile version