वसंतोत्सव सह सम्मान समारोह संपन्न
/रफोटो. 21 व 22परिचय. कार्यक्रम का उद्घाटन करते मौनी बाबा व उपस्थित लोग दरभंगा. मैथिली लोक संस्कृति मंच के तत्वावधान में मंगलवार को पूअर होम परिसर में वसंतोत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जयानंद झा नेे की. मौके पर आगंतुकों का स्वागत करते हुए डॉ जयशंकर झा ने कहा कि मानवता सेवा […]
/रफोटो. 21 व 22परिचय. कार्यक्रम का उद्घाटन करते मौनी बाबा व उपस्थित लोग दरभंगा. मैथिली लोक संस्कृति मंच के तत्वावधान में मंगलवार को पूअर होम परिसर में वसंतोत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जयानंद झा नेे की. मौके पर आगंतुकों का स्वागत करते हुए डॉ जयशंकर झा ने कहा कि मानवता सेवा ही परम धर्म है. उन्होंने सामाजिक सरोकार से वंचित पूअर होम के बच्चों पर चर्चा की. राम उदित दास मौनी बाबा ने शिव महोत्सव चरित्र को अपने जीवन में उतारने को कहा. डॉ बुचरू पासवान ने कहा कि क्रांति के बाद ही शांति आती है. प्रो. उदय शंकर मिश्र ने कहा कि संकल्पबद्ध होकर सत्कार्य की जरूरत है. मौके पर डॉ चंद्रकांत मिश्र, डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू, सोमेश्वरनाथ दधीचि, राधा रमण, मुन्नी देवी सहित कई लोगों ने विचार रखे.