विद्यापति छात्रावास में हुआ परिचय कार्यक्रम

दरभंगा . सीएम कॉलेज के विद्यापति छात्रावास में अधीक्षक डॉ आर एन चौरसिया की अध्यक्षता में परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्रावास के सौ से अधिक वरीय व कनीय छात्रों ने एक दूसरे को पुष्प प्रदान कर परिचय प्राप्त किया. वरीय छात्रों ने कनीय छात्रों को हर संभव सहयोग का आश्वासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 10:03 PM

दरभंगा . सीएम कॉलेज के विद्यापति छात्रावास में अधीक्षक डॉ आर एन चौरसिया की अध्यक्षता में परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्रावास के सौ से अधिक वरीय व कनीय छात्रों ने एक दूसरे को पुष्प प्रदान कर परिचय प्राप्त किया. वरीय छात्रों ने कनीय छात्रों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. वहीं कनीय छात्रों ने नियमों के पालन का संकल्प लिया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए एमबीए कंसलटेंसी के निदेशक मनीष सिन्हा ने छात्रों से कहा कि बेहतर परिणाम के लिए अच्छी सोच व कठिन परिश्रम आवश्यक है. मुख्य अतिथि के रुप में कोशी छात्रावास अधीक्षक डॉ एन के अग्रवाल ने कहा कि हर छात्र में संभावनाएं होती हैं. वे अपनी परिस्थिति व परिश्रम के अनुरूप जीवन में उपलब्धियां प्राप्त करते हैं. अध्यक्षीय संबोधन में डॉ चौरसिया ने कहा कि सभी धर्मों में श्रेष्ठ विद्या मातृभाव से सुलभ होती है. मानव जीवन कर्म प्रधान है. हितकारी व नियमानुकूल कर्म सबसे बडा मानव धर्म है. छात्रों की ओर से अरविंद कुमार सिंह, शिव राम कुमार, देवेंद्र कुमार, आशीष राज, पंकज चौधरी, सूर्य नारायण, विकास कामत, रजत मिश्रा, कैलाश आनंद, प्रदीप राय, शेखर प्रकाश, संतोष कुमार आदि ने अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version