अधिकारियों की टीम ने की पंचायतों में छापेमारी

/रफोटो- फारवर्ड मनीगाछी . प्रखंड के 22 पंचायतों में बुधवार को एक साथ अधिकारियों के दल ने छापेमारी कर पीडीएस, आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्कूलों की जांच की. बाद में ट्राइसेम भवन में अपर समाहर्ता दिनेश कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों द्वारा की गयी जांच की समीक्षा की. श्री कुमार ने बताया कि अधिकारियों द्वारा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 7:04 PM

/रफोटो- फारवर्ड मनीगाछी . प्रखंड के 22 पंचायतों में बुधवार को एक साथ अधिकारियों के दल ने छापेमारी कर पीडीएस, आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्कूलों की जांच की. बाद में ट्राइसेम भवन में अपर समाहर्ता दिनेश कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों द्वारा की गयी जांच की समीक्षा की. श्री कुमार ने बताया कि अधिकारियों द्वारा की गयी जांच का रिपोर्ट डीएम को सौंपा जायेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार कटमा बहुअरबा में अपर समाहर्ता, उजान में अपर समाहर्ता विभागीय जांच, गंगौली कनकपुर में उप विकास आयुक्त विवेकानंद झा, टटूआर में निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, ब्रहृमपुरा-भटपुरा में अनुमंडल पदाधिकारी गजेंद्र प्रसाद सिंह, बलौर में संजय कुमार विशेष कार्य पदाधिकारी, भंडारिसम में कमरे आलम, राजे में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा जांच की गयी आंगनबाड़ी केंद्र पर मिले 4-5 बच्चे मनीगाछी. भंडारिसम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 160 पर बुधवार को विशेष जांच हेतु प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी कमरे आलम पहुंचकर जांच की. केंद्र पर सेविका के अतिरिक्त 4-5 छोटे-छोटे बच्चे मौजूद थे. अधिकारी द्वारा अन्य बच्चों के बारे में पूछने पर सेविका ने बताया कि वे कहीं गये हैं. बाद में वे मध्य विद्यालय गंज पर पहुंचकर उपस्थिति बही, क्लास रूम का निरीक्षण एवं मध्याह्न भोजन की जांच की तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक नथुनी साफी को कई निर्देश भी दिया.

Next Article

Exit mobile version