नियोजित शिक्षकों ने फूंका नीतीश का पुतला

फोटो संख्या- 19परिचय- पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन करते नियोजित शिक्षक दरभंगा. मांझी सरकार से वेतनमान की आस लगाये नियोजित शिक्षकों को नीतीश के इशारे पर उच्च न्यायालय से रोक लगवाने की कार्रवाई नागवार गुजरा है. इसको लेकर बुधवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने नीतीश का पुतला फूंका. प्रदेश उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 8:04 PM

फोटो संख्या- 19परिचय- पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन करते नियोजित शिक्षक दरभंगा. मांझी सरकार से वेतनमान की आस लगाये नियोजित शिक्षकों को नीतीश के इशारे पर उच्च न्यायालय से रोक लगवाने की कार्रवाई नागवार गुजरा है. इसको लेकर बुधवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने नीतीश का पुतला फूंका. प्रदेश उपाध्यक्ष शंभु यादव के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने लहेरियासराय टावर पर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इस मौके पर शिक्षकों ने नीतीश को नियोजित शिक्षकों ने घोर विरोधी बताया. शिक्षकों का कहना था कि जब नीतीश की सरकार थी, तब इस मुद्दे पर निर्णय नहीं लिया गया. अब जब वर्तमान सरकार इस पर कैबिनेट में नीतिगत फैसला लेने जा रही है, तब इसे रोकने के लिए उच्च न्यायालय से रोक लगवाया. प्रदेश उपाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के चार लाख शिक्षकों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. प्रदेश के 38 जिला मुख्यालयों पर नियोजित शिक्षक इसके विरोध में पुतला दहन कर जताया है कि अब वेतनमान के निर्णय के बीच में आनेवाले शिक्षकों को कोपभाजन बनेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर आगामी रणनीति पर विचार हो रहा है. आगामी 22 फरवरी को सभी जिलाध्यक्षों की बैठक में आंदोलन पर निर्णय लिये जाने की बात कहते हैं. इस कार्यक्रम में अजय कुमार, सगीर अहमद, प्रशांत कुमार झा, कृष्णा पासवान, राजेश सिंह, बैद्यनाथ भगत, रमेश कुमार झा, धर्मेंद्र कुमार, रंजीत प्रसाद दास, मनोज कुमार सहित कई दर्जन शिक्षक मौजूद थे. पुतला दहन में नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के मनोज कुमार राय, संजीत झा सुमन, जयवीर यादव आदि भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version