वजन कर ट्राइसेम भवन में रखे धान

सीओ ने की धान अधिप्राप्ति की समीक्षाकुशेश्वरस्थान. प्रखंड काउंटिंग भवन में धान अधिप्राप्ति को लेकर सीओ हेमंत कुमार झा की अध्यक्षता में बुधवार को पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. इसमें पंचायतवार किसानों से पैक्स द्वारा धान खरीद क ी समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान झझड़ा, बड़गांव एवं हिरणी पैक्स के द्वारा धान खरीद किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 8:04 PM

सीओ ने की धान अधिप्राप्ति की समीक्षाकुशेश्वरस्थान. प्रखंड काउंटिंग भवन में धान अधिप्राप्ति को लेकर सीओ हेमंत कुमार झा की अध्यक्षता में बुधवार को पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. इसमें पंचायतवार किसानों से पैक्स द्वारा धान खरीद क ी समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान झझड़ा, बड़गांव एवं हिरणी पैक्स के द्वारा धान खरीद किये जाने की बात कही गयी. वहीं औराही, भदहर, हरौली, मसानखोन एवं दिनमों ने अपने अपने पंचायत क्षेत्र में बाढ़ के कारण धान नहीं होने की बात कही. साथ ही इनके द्वारा बताया गया कि किसानों के खेत में मोटा किस्म के छिटे हुए धान की उपज तो हुई परंतु इस किस्म की धान एसएफसी के खरीद मापदंड के अनुरुप नहीं रहने की बात कहते हुए धान अधिप्राप्ति से अपने हाथ खड़े कर लिये. बैठक में धान क्रय केंद्र प्रभारी बीएओ प्रभात कुमार को पैक्स से आनेवाले धान को वजन के साथ ट्राइसेम भवन में रखने का निर्देश सीओ श्री झा ने दिया. मौके पर सहायक गोदाम प्रबंधक संजय कुमार, बीसीओ कुमार राजन, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार चौधरी, प्रमोद कुमार सिंह, सत्यनारायण मुखिया, गुरुचरण पूर्वे, हीरा देवी, जगदीश महतो एवं रामनारायण यादव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version