आपूर्ति के अनुरूप करें राजस्व वसूली
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मिले कई टास्कफोटो संख्या- 15परिचय- वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मौजूद आयुक्त वंदना किनी व एडीएम दिनेश कुमार व अन्य दरभंगा. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने विद्युत आपूर्ति के अनुरूप राजस्व वसूली नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए सभी कार्यपालक एवं सहायक अभियंताओं को लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने का निर्देश दिया है. […]
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मिले कई टास्कफोटो संख्या- 15परिचय- वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मौजूद आयुक्त वंदना किनी व एडीएम दिनेश कुमार व अन्य दरभंगा. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने विद्युत आपूर्ति के अनुरूप राजस्व वसूली नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए सभी कार्यपालक एवं सहायक अभियंताओं को लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने का निर्देश दिया है. बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कंपनी के सीएमडी ने उक्त बातें कही. अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि गर्मी आनेवाला है. इससे पूर्व सभी ट्रांसफॉर्मरों का मेंटिनेंस कार्य पूरा कर लें. बैठक में सांसद एवं विधायक अनुशंसित ट्रांसफॉर्मरों को भी शीघ्र लगवाकर उसकी रिपोर्ट मुख्यालय में भेजने का निर्देश दिया. बैठक में अभियंताओं को बकायेदारों के खिलाफ डिस्कनेक्शन अभियान एवं बिजली चोरी रोकने को छापेमारी नियमित रूप से चलाने का निर्देश दिया. वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी, अपर समाहर्ता दिनेश कुमार, अधीक्षण अभियंता एसके सिंह, सुनील कुमार दास, संजय कुमार बैरियो सहित कई अभियंता थे.