बीएसएनएल उपभोक्ता परेशान
बहेड़ी . बीएसएनएल के केबुल कटे रहने के कारण ब्रॉड बैंड सेवा एक हफ्ते से ठप है. इसको लेकर एसबीआई ,यूबीआई, बीओआई ,ग्रामीण बैंक की बैकिंग सेवा सहित रेलवे आरक्षण सेवाओं पर खासा असर पड़ रहा है. बैंको ने भी नेट का कनेक्शन भी ले रखा है, लेकिन उसकी गति कम रहने के कारण ग्राहकों […]
बहेड़ी . बीएसएनएल के केबुल कटे रहने के कारण ब्रॉड बैंड सेवा एक हफ्ते से ठप है. इसको लेकर एसबीआई ,यूबीआई, बीओआई ,ग्रामीण बैंक की बैकिंग सेवा सहित रेलवे आरक्षण सेवाओं पर खासा असर पड़ रहा है. बैंको ने भी नेट का कनेक्शन भी ले रखा है, लेकिन उसकी गति कम रहने के कारण ग्राहकों को बैंक में पैसे जमा व निकासी में घंटो लग जाते हैं. बाजार में व्यावसायिक एवं निजी कायांर्े के लिए जिन लोगों ने ब्रॉड बैंड की सेवा ले रखी है, वे इसको लेकर झख मारते नजर आ रहे हैं. हवाई एवं रेलवे आरक्षण सहित अन्य इंटरनेट सुविधाएं दे रहे संदीप कुमार,शम्भू महतो, काशी कांत महतो, मो परवेज आदि ने कहा कि वे कब तक इस सेवा को ढोते रहेंगे. इस संबंध में डीइटी एन झा ने कहा कि जलापूर्ति के लिए बिछायी जा रहे भूमिगत पाइप लाइन के कारण जगह जगह केबुल कट गया है, जिसे जोड़ कर सेवा बहाल करने की कोशिश की जा रही है.