पति व परिवार के संग जाने से इंकार, युवती महिला थाने के हवाले
दरभंगा . पति एवं परिवार के साथ जाने से इंकार करने पर केएम टैंक निवासी पेशे से इंजीनियर महिला को बुधवार को महिला थाना के सुपुर्द किया गया. बताया जाता है कि महिला डब्ल्यूआइटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है तथा बेला स्थित एक प्राइवेट फार्म में काम करती है. उसकी शादी लगभग तीन […]
दरभंगा . पति एवं परिवार के साथ जाने से इंकार करने पर केएम टैंक निवासी पेशे से इंजीनियर महिला को बुधवार को महिला थाना के सुपुर्द किया गया. बताया जाता है कि महिला डब्ल्यूआइटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है तथा बेला स्थित एक प्राइवेट फार्म में काम करती है. उसकी शादी लगभग तीन माह पूर्व मुजफ्फरपुर निवासी पेशे से इंजीनियर के संग हुई थी. महिला थाना में रखी गयी उक्त महिला अपने पति तथा परिवार के साथ जाने से इंकार कर रही है. वह अपने कार्यालय के बॉस के साथ किसी भी तरह के प्रेम संबंध की बात को भी नकार रही है. मालूम हो कि उसका बॉस भी शादीशुदा है. उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया है. दोनों का मामला कोर्ट में है. इधर खबर लिखे जाने तक महिला के घरवाले उसे अपने घर ले जाने के लिए मान मनौव्वल कर रहे हैं.