बोध दिवस पर निकली प्रभात फेरी
दरभंगा . आर्य समाज द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती के बोध दिवस के अवसर पर प्रात: हवन यज्ञ प्रारंभ हुआ. पुरोहित सुधीर कुमार शास्त्री ने महाशिवरात्रि के अवसर पर महामृत्युंजय मंत्रों से विशेष आहूति दी. इस अवसर पर प्रभात फेरी भी निकाली गयी. इसमें डीएवी स्कूल, विद्याविहार विद्यालय एवं संत कोलंबस स्कूल के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने […]
दरभंगा . आर्य समाज द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती के बोध दिवस के अवसर पर प्रात: हवन यज्ञ प्रारंभ हुआ. पुरोहित सुधीर कुमार शास्त्री ने महाशिवरात्रि के अवसर पर महामृत्युंजय मंत्रों से विशेष आहूति दी. इस अवसर पर प्रभात फेरी भी निकाली गयी. इसमें डीएवी स्कूल, विद्याविहार विद्यालय एवं संत कोलंबस स्कूल के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने वैदिक धर्म के जय घोष के साथ ध्वज लिये चल रहे थे जो मंदिर प्रांगण में समाप्त हुआ. अजमेर से पधारे रामपाल शास्त्री अपने भजन प्रस्तुति से उपस्थित लोगों क ो भावविभोर कर दिया. समस्तीपुर मंडल के रेल प्रबंधक अरुण मल्लिक का पाग चादर देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रामकृपाल आर्य, राजेश कुमार, आनंद आर्य, श्रवण आर्य, सदानंद आर्य, अमित कुमार, एवं शशी देव आर्य आदि की सक्रिय भागीदारी देखी गयी.