एक मुस्त होगा पंेशनधारियों को भुगतान
दरभंगा. कुल पांच माह के बकाये पेंशन का एकमुश्त भुगतान करने का आदेश जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया. इस निमित्त बुधवार को डीएम श्री रवि ने एक आदेश जारी करते हुए निर्देशित किया है कि सभी योग्य पेंशनधारियों को अक्तूबर 14 से फरवरी 15 तक यानी कुल पांच माह के […]
दरभंगा. कुल पांच माह के बकाये पेंशन का एकमुश्त भुगतान करने का आदेश जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया. इस निमित्त बुधवार को डीएम श्री रवि ने एक आदेश जारी करते हुए निर्देशित किया है कि सभी योग्य पेंशनधारियों को अक्तूबर 14 से फरवरी 15 तक यानी कुल पांच माह के पंेशन का भुगतान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत 20 फरवरी से 10 मार्च के बीच निर्धारित तिथि को किया जाएगा. इसके लिए विभाग से प्राप्त आवंटन को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया है.