हीरो कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल आज
दरभ्ंागा. उर्दू के टेढ़ी बाजार में हीरो कप का फाइनल 20 फरवरी को होगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीम ने भाग लिया. दिन-रात के मैच में चार टीम सेमीफाइनल में पहुंचा है. जिसके बीच दिन-रात का मैच गुरुवार को होगा. इसमें से विजेता दल के बीच फाइनल का मुकाबला 20 फरवरी को है. यह जानकारी […]
दरभ्ंागा. उर्दू के टेढ़ी बाजार में हीरो कप का फाइनल 20 फरवरी को होगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीम ने भाग लिया. दिन-रात के मैच में चार टीम सेमीफाइनल में पहुंचा है. जिसके बीच दिन-रात का मैच गुरुवार को होगा. इसमें से विजेता दल के बीच फाइनल का मुकाबला 20 फरवरी को है. यह जानकारी आयोजक इकबाल कुरैशी ने दी है.