माकपा का प्रखंड कार्यालय पर धरना
/रफोटो- 2परिचय- प्रखंड कार्यालय पर धरना पर बैठे माकपा कार्यकर्ता सदर, दरभंगा. इंदिरा आवास सहायकों पर कार्रवाई, लाभार्थी को पूर्व की तरह प्रथम किस्त के रुप में 50 हजार का भुगतान एवं दरभंगा शहर के सभी तालाबों को भू-माफिया और अतिक्रमणकारी से मुक्त करा उड़ाही सहित अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को प्रखंड […]
/रफोटो- 2परिचय- प्रखंड कार्यालय पर धरना पर बैठे माकपा कार्यकर्ता सदर, दरभंगा. इंदिरा आवास सहायकों पर कार्रवाई, लाभार्थी को पूर्व की तरह प्रथम किस्त के रुप में 50 हजार का भुगतान एवं दरभंगा शहर के सभी तालाबों को भू-माफिया और अतिक्रमणकारी से मुक्त करा उड़ाही सहित अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पर सीपीएम कार्यकर्ताओं ने बैनर तले धरना दिया. धरनार्थियों ने अपनी मांग को दुहराते हुए प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. पार्टी के जिला सचिव मंटू ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार लूट, कानून में हेराफेरी एवं परचाधिकारी गरीबों को जमीन कब्जा नहीं कराने के विरोध में धरनार्थियों ने कमर कस ली है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन तक को चैन से बैठने नहीं दिया जायेगा. एपवा के दिलीप ने कहा कि इंदिरा आवास के द्वितीय किस्त का भुगतान नहीं किया जा रहा है. सहायक द्वारा घूस लेकर बिना आवास के निर्माण के ही भुगतान कराया जा रहा है. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा, पेंशन की स्वीकृति, धनकी टिनही पुल के विरुद्ध छह माह बाद भी अग्नि पीडि़तों को सहायता नहीं दिये जाने की घोर निंदा की. मौके पर गोपाल ठाकुर, मो. गुलाब, शिवकला देवी, गीता देवी, रेखा देवी व मंजू देवी सहित दर्जनों महिलाएं व पुरुष कार्यकर्ता शामिल थे. धरनार्थियों द्वारा बीडीओ संतोष कुमार सुमन को 10 सूत्री मांग से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा.