ॅहायघाट स्टेशन पर फिर बहाल होगी स्टैंड की सुविधा

विभाग ने शुरू की कवायददरभंगा. दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड अवस्थित हायाघाट स्टेशन पर एक बार फिर साइकिल-मोटर साइकिल स्टैंड की सुविधा बहाल होगी. यात्रियों की सुविधा के नजरिये से महकमा ने कवायद तेज कर दी है. इसी सप्ताह इसके निविदा की प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने के आसर हैं. अगले महीने से यह सुविधा बहाल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 7:04 PM

विभाग ने शुरू की कवायददरभंगा. दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड अवस्थित हायाघाट स्टेशन पर एक बार फिर साइकिल-मोटर साइकिल स्टैंड की सुविधा बहाल होगी. यात्रियों की सुविधा के नजरिये से महकमा ने कवायद तेज कर दी है. इसी सप्ताह इसके निविदा की प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने के आसर हैं. अगले महीने से यह सुविधा बहाल हो जाने की उम्मीद है. सूत्रों के अनुसार फिलहाल तीन महीने की अल्पकालीन निविदा के तहत ठेका देने की तैयारी है.उल्लेखनीय है कि जनवरी महीने की 15 तारीख को इसके टैंडर की अवधि समाप्त हो गयी. इसके बाद से यह सुविधा यहां समाप्त हो गयी. यात्रियों को अपनी साइकिल व मोटर साइकिल लगाने में काफी परेशानी हो रही है. विशेषकर दैनिक यात्रियों को इस वजह से समस्या हो रही है. इसी को देखते हुए विभाग ने अल्पकालीन निविदा के आधार पर इसे चालू करने का फैसला लिया है. सीनियर डीसीएम सह मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी जफर आजम ने संपर्क करने पर बताया कि यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभाग तत्पर है. हायाघाट के साथ ही रोसड़ा स्टेशन पर भी इसके लिए टेंडर हो रहा है. इधर ठेक ा से जुड़े रहे लोगों का कहना है कि रेलवे का दर काफी अधिक है, इस अनुपात में आमद नहीं हो पाती. इसीलिए यह ठेका घाटे का साबित होता है. ज्ञातव्य हो कि हायाघाट जैसे स्टेशन पर यात्रियों का आवागमन कम होता है. लिहाजा आय कम होती है.

Next Article

Exit mobile version