हुजूर, मेरी पत्नी का किडनी निकाल लिया

एसएसपी के जनता दरबार में पहुंचा मामलाफोटो- 4परिचय- जनता दरबार में आवेदकों की समस्या सुनते एसएसपी मनु महाराज.दरभंगा. हुजूर, 2012 में मेरी पत्नी का डीएमसीएच में पेट के पथरी का ऑपरेशन के दौरान किडनी निकाल लिया गया था. उसकी जान का खतरा बना हुआ है. घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पाली निवासी महावीर महतो अपनी पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 8:04 PM

एसएसपी के जनता दरबार में पहुंचा मामलाफोटो- 4परिचय- जनता दरबार में आवेदकों की समस्या सुनते एसएसपी मनु महाराज.दरभंगा. हुजूर, 2012 में मेरी पत्नी का डीएमसीएच में पेट के पथरी का ऑपरेशन के दौरान किडनी निकाल लिया गया था. उसकी जान का खतरा बना हुआ है. घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पाली निवासी महावीर महतो अपनी पत्नी सोनदाय देवी की किडनी निकाले जाने की बात कहते हुए गुरुवार को एसएसपी मनु महाराज के जनता दरबार में पहुंचकर आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी. आवेदन में उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी के पेट में पथरी था. 2012 में डीएमसीएच में डा. वीके सिंह द्वारा ऑपरेशन किया गया. श्री महतो का आरोप है कि इसी ऑपरेशन के दौरान किडनी निकाल लिया गया था. 2014 में सोनदाय देवी के दो बार पेट में दर्द हुआ तो डीएमसीएच में जांच के दौरान उन्हें किडनी निकाले जाने की जानकारी मिली. चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि इनका किडनी निकाल लिया गया है. एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवेदन को लहेरियासराय थाना को सौंपते हुए जांच का निर्देश दिया. जनता दरबार में जमीनी विवाद, झूठा के स करने संबंधी अधिकांश मामले आये. एसएसपी श्री महाराज दरबार में आये सभी आवेदकों की बात सुनकर न्याय का आश्वासन दिया. वहीं आवश्यक समझने पर संबंधित थानों को फोन कर कई निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version