एक घंटा लेट पहुंचा प्रश्नपत्र
बेनीपुर. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहायक प्रबंधक के मोटरसाइकिल दुर्घटना में जख्मी होने के कारण गुरुवार को वहां के इंटर परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से प्रश्नपत्र पहुंचा. जानकारी के अनुसार दरभंगा से आने के क्रम में सहायक प्रबंधक अवधेश कुमार की मोटरसाइकिल सोनकी के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उन्हें […]
बेनीपुर. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहायक प्रबंधक के मोटरसाइकिल दुर्घटना में जख्मी होने के कारण गुरुवार को वहां के इंटर परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से प्रश्नपत्र पहुंचा. जानकारी के अनुसार दरभंगा से आने के क्रम में सहायक प्रबंधक अवधेश कुमार की मोटरसाइकिल सोनकी के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया. बैंक के सेफ की चाबी उनके पास थी. इसीलिए वह विलंब से भेजा गया. इसके बाद सेफ खोलकर परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र भेजा गया. सहायक केंद्राधीक्षक त्रिपुरारी ठाकुर ने बताया कि इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को देकर एक घंटा अतिरिक्त समय दिया गया. इंटर काउंसिल के प्रेक्षक गोविंद झा भी थे.