संदेहास्पद स्थिति में पाये गये पोलियो के दो मरीज

फोटो फारवार्डेड ::: पीएचसी में फैयाज को इलाज कराने आयी लाडली खातुनबहेड़ी. प्रखंड में पोलियो की दो संदेहास्पद मरीजों के पाये जाने पर तहलका मच गया है. मोटगाह गांव के अंसार एवं लाडली खातुन का दो वर्ष का लड़का फैयाज बुखार के बाद 14 फरवरी से दायें पांव से लंगराने लगा. उसे गुरुवार को पीएचसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 8:04 PM

फोटो फारवार्डेड ::: पीएचसी में फैयाज को इलाज कराने आयी लाडली खातुनबहेड़ी. प्रखंड में पोलियो की दो संदेहास्पद मरीजों के पाये जाने पर तहलका मच गया है. मोटगाह गांव के अंसार एवं लाडली खातुन का दो वर्ष का लड़का फैयाज बुखार के बाद 14 फरवरी से दायें पांव से लंगराने लगा. उसे गुरुवार को पीएचसी लाया गया जहां प्रभारी डा. जीएन सिंह ने मरीज को देखने के बाद उसमें पोलियो का लक्षण पाया. इसी तरह आज ही खरारी के प्रयाग सदा एवं हीरा देवी के दो साल के लड़के रविन्द्र को 11 फरवरी को आयी बुखार तथा दायें पांव से लंगराने के बाद गुरुवार को पीएचसी लाया गया. जहां उसमें भी पोलियों के लक्षण पाये गये. प्रभारी डा. सिंह ने कहा कि इसकी रिपोर्ट वे डब्लूएचओ को कर रहे हैं. जहां से चिकित्सकों का दल आकर इन दोनों संदेहास्पद मरीजों की जांच करेगी. इसके बाद ही निर्णय लिया जायेगा कि इन दोनों में पोलियो के वायरस हैं या नहीं.

Next Article

Exit mobile version