यज्ञ को ले निकाली गयी कलश यात्रा
बहेड़ी. दुबौली में नवाह यज्ञ को लेकर गुरुवार को आकर्षक कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें 121 कुंवारी कन्याओं ने हिस्सा लिया. हनुमान मंदिर से चल कर कलश यात्रियों ने सिमरदह महादेव मंदिर के पास पुरानी कमला नदी से जल भरा. वहां से सिमरा, ठाठोपुर होते हुए गाजे बाजे के साथ यज्ञ स्थल पर कलश […]
बहेड़ी. दुबौली में नवाह यज्ञ को लेकर गुरुवार को आकर्षक कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें 121 कुंवारी कन्याओं ने हिस्सा लिया. हनुमान मंदिर से चल कर कलश यात्रियों ने सिमरदह महादेव मंदिर के पास पुरानी कमला नदी से जल भरा. वहां से सिमरा, ठाठोपुर होते हुए गाजे बाजे के साथ यज्ञ स्थल पर कलश को स्थापित किया. जहां जय सीता राम की धुन पर नवाह यज्ञ शुरू हो गया. गांव के सहदेव दास, कारी पासवान, जरमन पासवान, भिखन दास आदि इस यज्ञ को सफल बनाने में जुटे हुए है.