शांतिपूर्वक संपन्न हुई दूसरे दिन की परीक्षा
/रफोटो -: केन्द्र का औचक निरीक्षण करते डीएसपी.बिरौल. दूसरे दिन इंटरमीडीएट की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. गुरुवार को जेके कॉलेज में 623 एवं ओंकार उच्च विद्यालय में 926 छात्र परीक्षा में शामिल हुये. वहीं 34 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे. इधर, पटना इंटरमीडिएट के ऑब्जर्बर गोबिंद झा एवं एक अन्य अधिकारी ने परीक्षा का जायजा […]
/रफोटो -: केन्द्र का औचक निरीक्षण करते डीएसपी.बिरौल. दूसरे दिन इंटरमीडीएट की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. गुरुवार को जेके कॉलेज में 623 एवं ओंकार उच्च विद्यालय में 926 छात्र परीक्षा में शामिल हुये. वहीं 34 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे. इधर, पटना इंटरमीडिएट के ऑब्जर्बर गोबिंद झा एवं एक अन्य अधिकारी ने परीक्षा का जायजा लिया. इस दौरान दोनों अधिकारी परीक्षा से संतुष्ट होने की बात कही.इधर डीएसपी मुकुल रंजन ने भी परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में करवाने की अपील मौजूद अधिकारी और अभिभावकों से की. दूसरे दिन परीक्षा अफरातफरी के माहौल में शुरू हुई. दर्जनों अभिभावकों ने बताया कि केन्द्राधीक्षक की लापरवाही के कारण छात्रों को करीब सुबह में आधा घंटा तक सीट खोजने के कारण भटकना पड़ा. जब माहौल बिगड़ गया तो परीक्षा में मौजूद कर्मी किसी तरह से मैनेज कर छात्रों को बैठाया. तब जाकर मामला शांत हुआ.