कौशल विकास को लेकर दिया प्रशिक्षण

कमतौल. अहिल्यास्थान प्राथमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार भीटी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया़. जिसमें ढढया-बेलबारा,करवा-तरियानी,कमतौल,अहियारी उत्तरी,अहियारी दक्षिणी सहित राढ़ी पूर्वी कुल छह पंचायतों के भीटी को प्रशिक्षण दिया गया़. प्रशिक्षण में करीब तीन दर्जन से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया. ़प्रशिक्षक हीरा साह,उदय कुमार यादव तथा शोभा देवी ने भीटी के कौशल विकास सहित सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 9:04 PM

कमतौल. अहिल्यास्थान प्राथमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार भीटी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया़. जिसमें ढढया-बेलबारा,करवा-तरियानी,कमतौल,अहियारी उत्तरी,अहियारी दक्षिणी सहित राढ़ी पूर्वी कुल छह पंचायतों के भीटी को प्रशिक्षण दिया गया़. प्रशिक्षण में करीब तीन दर्जन से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया. ़प्रशिक्षक हीरा साह,उदय कुमार यादव तथा शोभा देवी ने भीटी के कौशल विकास सहित सरकारी विकास योजनाओं की जानकारी से भीटी को अवगत कराया़ वहीं अपने-अपने क्षेत्रों में इसका प्रचार-प्रसार करने को कहा़ गीत-संगीत तथा अन्य मनोरंजक कार्यक्रम के माध्यम से भीटी में जागरूकता लाने का प्रयास हुआ़ बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य 15 साल से ऊपर के पुरुष और महिला को साक्षर करना है़ वहीं प्रशिक्षण के माध्यम से भीटी के बीच विकास योजनाओं की जानकारी देना है़ योजनाओं की जानकारी और लोगों के कौशल विकास होने से सुदूर देहाती क्षेत्रों तक विकास संभव होगा़

Next Article

Exit mobile version