सात सूत्री मांग को लेकर माकपा का धरना
जाले. स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर गुरुवार को माकपा के कार्यकर्ताओं ने खाद्य सुरक्षा से वंचित गरीब बीपीएलधारी लाभुकों को कूपन दिए जाने, बसगित परचा की जमीन परचाधारियों कब्जा दिलवाने, मुरैठा के जगजीवन नगर में सड़क की भूमि को नापी करवा सड़क निर्माण कार्य के बाधा को दूर करने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर एक […]
जाले. स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर गुरुवार को माकपा के कार्यकर्ताओं ने खाद्य सुरक्षा से वंचित गरीब बीपीएलधारी लाभुकों को कूपन दिए जाने, बसगित परचा की जमीन परचाधारियों कब्जा दिलवाने, मुरैठा के जगजीवन नगर में सड़क की भूमि को नापी करवा सड़क निर्माण कार्य के बाधा को दूर करने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया़ इन्द्रदेव झा की अध्यक्षता में हुए धरना सभा को पार्टी के अंचल मंत्री नथुनी कुमार झा, पूर्व अंचल मंत्री विश्वनाथलाल दास, दुलारचन्द राम, रामप्रताप कहार, नागे पासवान, प्रमिला देवी, उर्मिला देवी, दुलारी आदि ने अपने मांगों का ज्ञापन बीडीओ महेश चन्द्र को सौपा़