डीएसपी ने की कांडों की समीक्षा
मनीगाछी. डीएसपी अंजनी कुमार गुरुवार को थाना पहुंचकर विभिन्न कांडों की समीक्षा की एवं थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह को आवश्यक निर्देश दिये.बीइओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण मनीगाछी. बीइओ सूर्य प्रसाद यादव प्राथमिक विद्यालय नावाटोल एवं मध्य विद्यालय तरियाती का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तारियाती के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीपति मोची एवं शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी को […]
मनीगाछी. डीएसपी अंजनी कुमार गुरुवार को थाना पहुंचकर विभिन्न कांडों की समीक्षा की एवं थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह को आवश्यक निर्देश दिये.बीइओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण मनीगाछी. बीइओ सूर्य प्रसाद यादव प्राथमिक विद्यालय नावाटोल एवं मध्य विद्यालय तरियाती का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तारियाती के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीपति मोची एवं शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी को अनुपस्थिति पाया. वहीं चावल रहते हुए भी मध्याह्न भोजन बंद पाया गया.अभाविप ने की लाठीचार्ज की निंदा मनीगाछी. विगत 16 फरवरी को विश्वविद्यालय में लाठी चार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लुल्हवा चौक पर बैठक कर इसकी निंदा की गयी. इस दौरान हरिदेव कामती,नीतीशचंदन, मिंटू सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे.