वाणिज्य कर विभाग ने तैनात किया 34 धावा दल
दरभंगाः वाणिज्य कर विभाग ने कर चोरी को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में 34 धावा दलों को लगाया है. इस दल की तैनाती दूसरे राज्यों से लगने वाले चेक पोस्ट एवं अन्य स्थानों पर की गई है, ताकि वाहन से चोरी-छिपे सामग्री की ढुलाई पर रोक लगायी जा सके. वाणिज्य कर आयुक्त सह प्रधान […]
दरभंगाः वाणिज्य कर विभाग ने कर चोरी को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में 34 धावा दलों को लगाया है. इस दल की तैनाती दूसरे राज्यों से लगने वाले चेक पोस्ट एवं अन्य स्थानों पर की गई है, ताकि वाहन से चोरी-छिपे सामग्री की ढुलाई पर रोक लगायी जा सके. वाणिज्य कर आयुक्त सह प्रधान सचिव के आदेश पर जिले के तीन वाणिज्य कर अधिकारियों को भी इस दल में शामिल किया गया है. प्रमंडल के वाणिज्य कर उपायुक्त अन्वेशन ब्यूरो के विश्वनाथ पासवान को कैमूर जिले के कर्मनाथा चेक पोस्ट पर लगाया गया है.
इसी प्रकार दरभंगा अंचल के अधिकारी तेज कुमार कुजूर को गोपालगंज एवं वाणिज्य कर सहायक आयुक्त राजेश कुमार झा को मोतिहारी के पिपरा कोठी चेक पोस्ट की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. प्रमंडल के संयुक्त वाणिज्य कर आयुक्त ने बताया कि दूसरे राज्यों से वाहनों द्वारा अवैध सामानों की ढुलाई रोकने के उद्देश्य से चौतरफा शिकंजा कसा जा रहा है. इसी को लेकर एक साथ इतने दलों की तैनाती प्रदेश के कई स्थानों पर की गई है. सभी दलों में दो सदस्य को शामिल किया गया है.