बाइक की टक्कर में दो जख्मी
जाले . जाले घोघराहा सड़क में दो बाइक की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गये़ प्रत्यक्षदर्शियों ने दोनों को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में डॉ बीके सिंह के यूनिट में भर्ती कराया़ दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए डीएमसीएच के लिए रेफर किया गया़ अस्पताल सूत्र के मुताबिक […]
जाले . जाले घोघराहा सड़क में दो बाइक की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गये़ प्रत्यक्षदर्शियों ने दोनों को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में डॉ बीके सिंह के यूनिट में भर्ती कराया़ दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए डीएमसीएच के लिए रेफर किया गया़ अस्पताल सूत्र के मुताबिक दोनों जख्मी परवेज आलम (21 वर्ष) एवं सिराज आलम (22 वर्ष) जाले के ही थे़