वस्तानियां परीक्षा आज से, बनाये गये परीक्षा केन्द्र
अलीनगर. बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड का वस्तानिया परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हो रहा है. जिसके लिये प्रखंड क्षेत्र मे मदरसा फोकानिया बघेला घाट, मदरसा मंजुरूल बनात धमसाइन तथा मदरसा अजिजिया मिर्जापुर को परीक्षा के न्द्र बनाया गया है. परीक्षा के पहले दिन अरबी प्रथम एवं द्वितीय पत्र की परीक्षा मे तीनों केन्द्रों पर कुल […]
अलीनगर. बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड का वस्तानिया परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हो रहा है. जिसके लिये प्रखंड क्षेत्र मे मदरसा फोकानिया बघेला घाट, मदरसा मंजुरूल बनात धमसाइन तथा मदरसा अजिजिया मिर्जापुर को परीक्षा के न्द्र बनाया गया है. परीक्षा के पहले दिन अरबी प्रथम एवं द्वितीय पत्र की परीक्षा मे तीनों केन्द्रों पर कुल 1008 परीक्षार्थी परीक्षा मे भाग लेंगे. केन्द्राधीक्षकों ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.