कैंपस… परीक्षाफल में गड़बड़ी के खिलाफ प्रदर्शन करेगा आइसा

दरभंगा . लनामिवि के स्नातक प्रथम खंड के परीक्षाफल में गड़बड़ी के खिलाफ आइसा शनिवार क ो कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा के समक्ष प्रदर्शन करेगी. शुक्रवार को विवि परिसर में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस अवसर पर जिला संयोजक संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि लगातार परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 8:04 PM

दरभंगा . लनामिवि के स्नातक प्रथम खंड के परीक्षाफल में गड़बड़ी के खिलाफ आइसा शनिवार क ो कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा के समक्ष प्रदर्शन करेगी. शुक्रवार को विवि परिसर में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस अवसर पर जिला संयोजक संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि लगातार परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी होने के बावजूद विवि प्रशासन इस मसले पर गंभीर नहीं दिख रही. इसी का परिणाम है कि स्नातक प्रथम खंड के परीक्षा परिणाम में काफी गड़बडि़यां व्याप्त है. श्री चौधरी ने कहा कि विवि शैक्षणिक अराजकता क ा केंद्र बनकर रह गया है जिसे छात्र बरदाश्त नहीं करेंगे. बैठक से पूर्व श्री चौधरी के नेतृत्व में छात्रों का जत्था परीक्षा नियंत्रक डा. कु लानंद यादव से मिल रिजल्ट में गड़बड़ी शिकायत की. श्री चौधरी ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक खुद को छोटा पदाधिकारी कहकर बात टाल गये. तब छात्रों ने प्रतिकुलपति प्रो. सैय्यद मुमताजुद्दीन से बात की तो उन्होंने भी इस मसले पर डिस्कशन की बात कही. श्री चौधरी ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि डिग्री टू और डिग्री थ्री की तरह इसबार छात्र ग्रेस अंक से संतुष्ट नहीं होंगे. बल्कि उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग की जायगी. इसी को लेकर शनिवार को कुलपति के समक्ष प्रदर्शन किया जायगा.

Next Article

Exit mobile version