प्रोन्नति की मांग को ले धरना आज

दरभंगा. विभिन्न वेतनमान को लेकर मिथिलांचल प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ 21 फरवरी को डीइओ कार्यालय पर धरना देगा. संघ के सचिव कमलेश यादव ने बताया कि विभाग का आदेश होने के बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकार, टाल-मटोल की नीति अपनाये हुए हैं. वहीं दो बार डीएम को ज्ञापन देने के बावजूद इसपर आगे की कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:04 PM

दरभंगा. विभिन्न वेतनमान को लेकर मिथिलांचल प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ 21 फरवरी को डीइओ कार्यालय पर धरना देगा. संघ के सचिव कमलेश यादव ने बताया कि विभाग का आदेश होने के बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकार, टाल-मटोल की नीति अपनाये हुए हैं. वहीं दो बार डीएम को ज्ञापन देने के बावजूद इसपर आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रहा है. तेरह केंद्रों पर होगी मौलवी की परीक्षा दरभंगा. मदरसा बोर्ड की फोकानिया (मैट्रिक) एवं मौलवी(इंटर) की परीक्षा 13 केंद्रों पर होगी. इस परीक्षा का केंद्र शहर के अलावा बेनीपुर एवं बिरौल में होगा. दोनों परीक्षा में साढ़े सात हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें से साढ़े पांच हजार छात्राएं हैं.

Next Article

Exit mobile version