शिविर में 125 मरीजों की जांच
दरभंगा. राजकुमार स्व शुभेश्वर सिंह की जयंती पर महाराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल की ओर से आयोजित होमियोपैथिक मुफ्त चिकित्सा शिविर में शनिवार को 150 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएं दी गयी. डॉ एमएम कोले, डॉ सुमित कोले, डॉ राजकुमार यादव, डॉ शंभुनाथ झा ने मरीजों की जांच की. संस्था के सचिव नरेंद्र भूषण […]
दरभंगा. राजकुमार स्व शुभेश्वर सिंह की जयंती पर महाराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल की ओर से आयोजित होमियोपैथिक मुफ्त चिकित्सा शिविर में शनिवार को 150 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएं दी गयी. डॉ एमएम कोले, डॉ सुमित कोले, डॉ राजकुमार यादव, डॉ शंभुनाथ झा ने मरीजों की जांच की. संस्था के सचिव नरेंद्र भूषण प्रसाद ने आगत अतिथियों के प्रति आभार जताया.