झूठा मुकदमा करने का आरोपी गिरफ्तार

बहेड़ी . झूठा मुकदमा करने के आरोपी बलिगांव के रामबाबू साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. उन्हांेने जमीन संबंधी विवाद को लेकर अपने ही गांव के भोला भगत, शिवजी यादव, किशोर लाल देव एवं कन्हाई ठाकुर के विरुद्ध घारा 420, 467, 468,471 एवं 120 बी के तहत थाना में कांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 8:03 PM

बहेड़ी . झूठा मुकदमा करने के आरोपी बलिगांव के रामबाबू साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. उन्हांेने जमीन संबंधी विवाद को लेकर अपने ही गांव के भोला भगत, शिवजी यादव, किशोर लाल देव एवं कन्हाई ठाकुर के विरुद्ध घारा 420, 467, 468,471 एवं 120 बी के तहत थाना में कांड संख्या 379/13 दर्ज कराया था. एसडीपीओ के पर्यवेक्षण रिपोर्ट एवं अनुसंधान में मामला झूठा निकला. कांड के आइओ आरके शर्मा के अनुसार रामबाबू ने अपने भाई सुरेश साह के हिस्से की जमीन भोला भगत के हाथों बेच दी. जमीन पर दखल कब्जा नहीं होने तथा जमीन की ली गयी कीमत वापस मांगने पर उन्होंने झूठा मुकदमा थाना में दर्ज करा दिया. इसको लेकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version